नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का रोमांच लोगों पर खूब छाया हुआ है. IPL की व्यूअरशिप को लेकर एक रिपोर्ट साझा की गई है. उसके अनुसार आईपीएल की टीवी व्यूअरशिप में काफी कमी दर्ज की गई है. लेकिन दूसरी तरफ IPL की डिजिटल व्यूअरशिप में खूब बढ़ोतरी देखी गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 के सीजन के पहले मैच में पिछले 6 सीजन के मुकबाले में टीवी व्यूअरशिप बहुत घटी है. टीवी के मामले में यह संख्या दूसरी सबसे कम दर्ज की गई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के डिजिटल व्यूअरशिप ने IPL के पिछले सीजने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस टूनार्मेंट के आधिकारिक प्रसारक, स्टार स्पोर्ट्स ने ओपनिंग फिक्स्चर के लिए 7.29 की रेटिंग दर्ज की है, जो कि 2021 सीजन में करीब 8.25 और आईपीएल लीग 2020 में करीब 10.36 से काफी कम है. इससे पहले आईपीएल व्यूअरशिप के लिए संख्या 33 प्रतिशत थी, जो पिछले 6 सीजन में दूसरी सबसे कम दर्ज की गई. इसके साथ ही बार्क संख्या भी इस गिरावट को दर्शाती है, जिसमें पिछले वर्ष के 23.1 प्रतिशत के विपरीत 22 प्रतिशत दर्ज की गई.