नई दिल्ली : जॉनी बेयरस्टो 31 मार्च से शुरू हो रहे 16वें आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. पिछले सितंबर में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई के जरिए बड़ी बेसब्री से जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी.
हालांकि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर शामिल किया जा सकता है. बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था. यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. पिछले साल 2 सितंबर को बेयरस्टो का बायां पैर टूट गया था और साथ ही उनके टखने में भी चोट आई थी.