दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bhuvneshwar Kumar Record : आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी, ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज - सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग में जेम्स फॉल्कनर और जयदेव उनादकट के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 4 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया . वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं...

Bhuvneshwar Kumar Record
भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

By

Published : May 16, 2023, 1:04 PM IST

अहमदाबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सोमवार को खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने उन 2 खिलाड़ियों की बराबरी कर ली, जिन्होंने आईपीएल में 2 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल 3 खिलाड़ी ऐसे हुए एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा एक से अधिक बार करके दिखाया है.

आईपीएल में जेम्स फॉल्कनर और जयदेव उनादकट के बाद भुवनेश्वर कुमार ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं बन गए हैं. आईपीएल के मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा तो वैसे तो कुल 30 बार किया गया गया है, लेकिन इनमें केवल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने ये कारनामा एक से अधिक बार किया है.

पिछले साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. रसेल ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में ये उपलब्धि हासिल की थी.

भुवनेश्वर कुमार का आखिरी ओवर

भुवनेश्वर कुमार जब गुजरात की पारी का आखिरी 20वां ओवर डालने आए तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, क्योंकि 19वें ओवर की समाप्ति पर उनका स्कोर 5 विकेट पर 186 रन था. लेकिन फिर भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन ही बनने दिया और गुजरात के 4 विकेट गिरा दिए. हालांकि भुवनेश्वर कुमार हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि लगातार 2 खिलाड़ियों के आउट होने के बाद तीसरा खिलाड़ी रन आउट हो गया.

भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को आउट कराया तो इसके अगली गेंद पर राशिद खान को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर हैट्रिक चांस बन गया था, लेकिन इस बार नूर अहमद रन आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने एक रन लिया तो पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी को लांग ऑन में कैच हो गए. चारों विकेट के बीच में एक रन आउट के चलते उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी.

इसे भी देखें...Bhuvneshwar Kumar की घातक गेंदबाजी, आखिरी ओवर में 4 विकेट लेकर तोड़ी गुजरात टाइटन्स की कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details