दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Punjab Kings : ऑलराउंडर खिलाड़ी भानुका राजपक्षे की चोट गंभीर नहीं, खेलेंगे अगला मैच - आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी भानुका राजपक्षे की चोट गंभीर न होने से टीम को राहत मिली है. पिछले मैच में केवल एक गेंद खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए थे.....

Bhanuka Rajapaksa injury Not Serious NO Fracture
ऑलराउंडर खिलाड़ी भानुका राजपक्षे की चोट

By

Published : Apr 6, 2023, 4:33 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी भानुका राजपक्षे बुधवार को राजस्थान रॉयल के साथ खेले जा रहे मैच के दौरान चोट लगने से घायल हो गए थे. पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते समय जब पहला विकेट गिरा था तो भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन वह केवल एक ही गेंद का सामना करने के बाद दर्द से कराह उठे और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन में चले गए थे.

बताया जा रहा है कि भानुका राजपक्षे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उनका एक्स-रे कराया गया था. ताकि एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके.

भानुका राजपक्षे की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला है कि उनको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं है. उनको कोई फ्रैक्चर नहीं है. फिर भी दर्द से राहत के लिए उनको आइस थेरेपी दी जा रही है, ताकि उन्हें चोट से राहत मिल सके. ऐसे में वह खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगले मैच में उनके खेलने की संभावना है.

आपको बता दें कि भानुका राजपक्षे टीम के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं. इन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है. पहले मैच में उन्होंने टीम के लिए अर्धशतक बनाया था और 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी. जिसमें 5 चौके व 2 छक्के लगाए थे. पंजाब के लिए 2022-23 के सत्र में अब तक कुल पंजाब की उसके लिए 11 मैच खेले हैं और 257 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें...Kane Williamson knee Surgery : वनडे वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details