दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, हाथ में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए स्टोक्स - राजस्थान रॉयल्स

फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को जानकारी दी कि पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनकी ऊंगली चोटिल हो गई थी.

Ben Stokes
Ben Stokes

By

Published : Apr 14, 2021, 9:11 AM IST

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स बाएं हाथ की ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है.

उनकी फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को जानकारी दी कि पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनकी ऊंगली चोटिल हो गई थी.

उन्होंने बताया, "इसके बाद जांच में पता चला कि उनकी ऊंगली में फ्रैक्चर है, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए."

उन्होंने कहा, "राजस्थान रॉयल्स में हर कोई उन्हें रॉयल्स परिवार के अहम सदस्य मानता है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमें इस बात की खुशी है कि बेन अपने मूल्यवान सहयोग देने के लिए टीम के साथ बने रहना चाहते हैं. हम उनके संभावित विकल्पों की समीक्षा करेंगे."

इससे पहले ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट में उनके हाथ में फ्रैक्चर की बात कही गई थी.

एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक, स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते हुए अपने बायें हाथ में फ्रैक्चर कर लिया है.

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराया

अखबार की खबर के मुताबिक, "मैच में इससे पहले कैच का एक मौका गंवाने के बाद, स्टोक्स ने लांग ऑन से दौड़ लगाते हुए डाइव लगा कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को चलता किया. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए उन्हें असहजता महसूस हुई."

चोट के कारण ही स्टोक्स ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details