दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : CSK के लिए 'शोपीस' बन गया सवा 16 करोड़ का प्लेयर, अगले मैच में भी टीम से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीएसके के लिए शोपीस बन गए हैं. इस सीजन में सीएसके अपने 13 मैच खेल चुका है जिसमें मात्र 2 मैच में बेन स्टोक्स प्लेइंग 11 के हिस्सा रहे हैं. बेन स्कोक्स को सीएसके फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा है.

ben stokes
बेन स्टोक्स

By

Published : May 15, 2023, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपए की राशि देकर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अभी तक बेन ने मात्र दो मैच खेले हैं. बल्ले के साथ बेन ने उन दो मैचों में कुल 15 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 18 रन दिए. उसके बाद से उन्होंने पैर की उंगली में लगी एक चोट के कारण कोई भी मैच नहीं खेला. उस इंजरी के बारे में पूछे जाने पर चेन्नई के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया.

हालांकि एक बात यह भी है कि स्टोक्स फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है. इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि चेन्नई फिलहाल डेवन कॉन्वे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महीश थीक्षणा के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में रखने से गुरेज नहीं कर रही है. कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि स्टोक्स को उनकी टीम एक बल्लेबाज के तौर पर देख रही है. साथ ही दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह टीम में किसी भी तरह के बदलाव करने के मूड में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय बेन स्टोक्स के लिए फिलहाल गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह बल्लेबाजी कवर के रूप में टीम में हैं. हालांकि मोईन ने अच्छी गेंदबाजी की है. हम अगले मैच के लिए दिल्ली जाएंगे. दिल्ली की पिच स्पिन के लिए मददगार रही है. फिलहाल हमारी टीम का संतुलन बिल्कुल सही है. उन्होंने आगे कहा कि हम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर हैं. इसलिए यह हमारी शैली नहीं है कि हम अगर कुछ मैच हार गए तो टीम में बदलाव करें. दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हमारा पूरा ध्यान एक सही टीम के साथ मैदान पर उतरने का है.

ये भी पढ़ेंःIPL 2023: सीएसके को फिर झटका, कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details