दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई की धीमी पिच पर फूटा बेन स्टोक्स का गुस्सा, ट्वीट कर कहा... - MUMBAI INDIANS

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है.

Ben Stokes
Ben Stokes

By

Published : Apr 24, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:39 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई के चेपक स्टेडियम की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए और यहां की खराब होती पिच पर चिंता जताई जहां कम स्कोर वाले मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मजा किरकिरा कर सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है.

मुंबई इंडियन्स की टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ बमुश्किल छह विकेट पर 131 रन तक पहुंचने के बाद स्टोक्स ने ट्वीट किया, "उम्मीद है कि आईपीएल के आगे बढ़ने के साथ विकेट अधिक खराब नहीं होंगे. विकेट खराब होने के कारण 130-140 के स्कोर बन रहे हैं जबकि 160-170 तक का स्कोर जरूरी है."

B'day Special: 48 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, करियर के दौरान बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

चेन्नई ने शुक्रवार तक नौ आईपीएल मैचों की मेजबानी की और केवल दो अवसरों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से अधिक का स्कोर बना पाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 204 रन जबकि नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन बनाए थे.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details