चेन्नई :गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 मैच खेला जायेगा. दोनों ही टीमों की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीधे फाइनल का टिकट कटाने पर होगी. बता दें कि क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी, वहीं हारने वाली टीम को इलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के साथ क्वालिफाइर-2 में मुकाबला करना होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फिर फाइनल में प्रवेश पायेगी. ऐसे में कल होने वाले मैच में चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीमों की नजर क्वालीफायर-1 में ही जीत दर्ज कर सीधे फाइनल का टिकट पाने पर होगी.
इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. दोनों टीमों के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने भी मैच से पहले दोनों टीमों के प्रैक्टिस करने के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. इन फोटोज में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और बड़े मैच में उतरने से पहले कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.