दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs GT Qualifier 1 : मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, जीतने पर मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट - एमएस धोनी

मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-1 मैच खेला जायेगा. इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है. आप भी देखिए अभ्यास सत्र की फोटोज और वीडियोज...

CSK vs GT Qualifier 1
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्सarat

By

Published : May 22, 2023, 10:45 PM IST

चेन्नई :गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 मैच खेला जायेगा. दोनों ही टीमों की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीधे फाइनल का टिकट कटाने पर होगी. बता दें कि क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी, वहीं हारने वाली टीम को इलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के साथ क्वालिफाइर-2 में मुकाबला करना होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फिर फाइनल में प्रवेश पायेगी. ऐसे में कल होने वाले मैच में चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीमों की नजर क्वालीफायर-1 में ही जीत दर्ज कर सीधे फाइनल का टिकट पाने पर होगी.

इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. दोनों टीमों के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने भी मैच से पहले दोनों टीमों के प्रैक्टिस करने के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. इन फोटोज में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और बड़े मैच में उतरने से पहले कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखे, वहीं गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. एमएस धोनी भी बड़े शॉट मारने का अभ्यास करते हुए दिखे. गुजरात टाइटन्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद भी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाते नजर आए. वहीं साई सुदर्शन अपने होम ग्राउंड पर आकर खुश दिखे. गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर प्लेयर और श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका श्रीलंका के अपने साथी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज महेश दीक्षाना और मथीशा पथिराना से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें - IPL 2023 Qualifier 1 : गुजरात टाइटन्स के लिए सीएसके का किला भेदना नहीं होगा आसान, शुभमन गिल पर रहेंगी सबकी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details