नई दिल्ली :आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 2023 समाप्त होने के बाद अब आईपीएल के पहला मैच से लेकर फाइनल मैच की तारीखों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अबकी बार आईपीएल का पहला मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा और इसका फाइनल 31 मई को कराने की तैयारी की जा रही है.
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 167 करोड़ रुपए से 80 खिलाड़ी बिके. इन लिस्ट में 29 खिलाड़ी विदेशी भी शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि जब-जब ऑक्शन किए गए हैं तो किसी ना किसी टीम ने एक-दो खिलाड़ियों की किस्मत को चमकाने का काम किया है. हर नीलामी में एक प्लेयर को बहुत ही बड़ी धनराशि मिली हैं. अगर आईपीएल के पिछले कुछ सीजन पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां पर विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. विदेशी प्लेयर्स को खरीदने में टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है, ज्यादा जोर ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर दिया जा रहा है, जो गेंदबाजी के साथ साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकें.
आईपीएल ऑक्शन ख़त्म
आईपीएल ऑक्शन ख़त्म हो चुका है. अब आईपीएल 10 टीमों के खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन हो गया है. अभी तक मैचों की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि पहले इंडियन प्रीमियर लीग 74 दिनों तक खेला जाएगा. टीमों के बढ़ जाने जाने से मैचों की संख्या व खेल के दिन बढ़ाए जाएंगे. लेकिन बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर व मैचों के नियमों को देखते हुए अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. आईपीएल 2023 भी पिछले साल की तरह एकबार फिर से केवल 60 दिनों का कराने की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए कुछ तारीखों पर दो या उससे अधिक मैच भी कराए जा सकते हैं. या हर दिन दो-दो मैच भी खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल का पहला मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा और फाइनल 31 मई को खेला जा सकता है.