दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

... तो इस वजह से बढ़ते कोरोना केस के बाद भी मुंबई से नहीं छिनेगी IPL की मेजबानी, BCCI ने दिए संकेत

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ''हां, हैदराबाद एक 'स्टैंड बाई' स्थलों में से एक है लेकिन सभी व्यावहारिक कारणों को देखते हुए हम अब भी मुंबई से मैच शिफ्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इतने कम समय में एक और बायो-बबल बनाना मुश्किल होगा.''

IPL
IPL

By

Published : Apr 4, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 10:44 AM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मुंबई में कोविड मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन का भरोसा है और उसका कहना है कि इतने कम समय में वैकल्पिक स्थल पर बायो-बबल बनाना संभव नहीं होगा. दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों तथा बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए टूर्नामेंट मैनेजमेंट से जुड़े छह सदस्यों को इस घातक वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. इससे नौ अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जारी रही है.

कोरोना वायरस की स्थिति यदि नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो फिर इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के स्टैंड बाई स्थान के रूप में रखा गया है लेकिन बीसीसीआई को ये मैच मुंबई में कराने का भरोसा है. मुंबई को इस धनाढ्य लीग के 10 मैचों की मेजबानी करनी है.

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ''हां, हैदराबाद एक 'स्टैंड बाई' स्थलों में से एक है लेकिन सभी व्यावहारिक कारणों को देखते हुए हम अब भी मुंबई से मैच शिफ्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इतने कम समय में एक और बायो-बबल बनाना मुश्किल होगा''

इसके अलावा आयोजक वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने से भी चिंतित हैं. शुक्रवार शाम तक इनकी संख्या आठ थी जो अब बढ़कर 10 हो गई है. यही नहीं टूर्नामेंट मैनेजमेंट दल के छह सदस्यों का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब आठ पॉजिटिव मामले थे. आज दो अन्य मामले पॉजिटिव पाए गए. इससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई. सभी को घर भेज दिया गया है और वे अलग थलग रह रहे हैं.''

बीसीसीआई

उन्होंने कहा, ''हम तैयारियों के लिए कांदिवली से मुंबई क्रिकेट संघ के दूसरे मैदानकर्मियों को ला रहे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई के टूर्नामेंट मैनेजमेंट के छह से सात कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है.'' दोपहर में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद उन्हें कोविड-19 क्वारंटाइन सुविधा में भेज दिया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है. वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे. कोविड टेस्ट की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.'' इसमें कहा गया है, ''उन्हें निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम अक्षर से लगातार संपर्क बनाए हुए है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.''

बोर्ड अधिकारी ने कहा, ''देखिए, यदि लॉकडाउन होता है तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है. इसलिए हमें अब भी मुंबई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद है.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर चली आ जाती है तो हैदराबाद और इंदौर को स्टैंड बाई रखा गया है, लेकिन अगर लॉकडाउन होता है, तो मैचों का आयोजन और भी आसान हो जाएगा क्योंकि स्थल के बाहर और अन्य जगहों पर दर्शकों पर नियंत्रण लगा होगा.''

IPL 2021: रहाणे, इशांत और उमेश ने शुरू की आईपीएल की तैयारियां, खूब बहाया पसीना

मुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गई. अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ब्रेबोर्न स्टेडियम और बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मैदान पर प्रैक्टिस कर रही हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई रवाना होने से पहले नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास किया था. उम्मीद है कि राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल इकाई परीक्षण की संख्या बढ़ा देगी.''

Last Updated : Apr 4, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details