नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मारक्रम को पंजाब किंग्स ने शनिवार को डेविड मलान की जगह अपने खेमे में शामिल किया है. पंजाब किंग्स ने ब्यान में कहा, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच शुरु होने से पहले टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मारक्रम को टीम में शामिल किया है.
मारक्रम मलान की जगह इसलिए ले रहें है क्योंकि मलान टी20 विश्व कप से पहले कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं.