दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: पंजाब किंग्स ने मलान की जगह मारक्रम को टीम में शामिल किया - cricket news

मारक्रम मलान की जगह इसलिए ले रहें है क्योंकि मलान टी20 विश्व कप से पहले कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं.

Bavuma will plan more than de Kock did: Markram
Bavuma will plan more than de Kock did: Markram

By

Published : Sep 12, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मारक्रम को पंजाब किंग्स ने शनिवार को डेविड मलान की जगह अपने खेमे में शामिल किया है. पंजाब किंग्स ने ब्यान में कहा, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच शुरु होने से पहले टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मारक्रम को टीम में शामिल किया है.

मारक्रम मलान की जगह इसलिए ले रहें है क्योंकि मलान टी20 विश्व कप से पहले कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं.

पंजाब किंग्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है. उनका नेट रन रेट माइनस 0.368 है.

आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 21 सितम्बर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details