दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: कोविड-19 से उबरे अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े - दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गई."

Axar Patel
Axar Patel

By

Published : Apr 23, 2021, 12:59 PM IST

चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स और भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह बिताने के बाद अब इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम से जुड़ गए हैं.

यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था. वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जैव सुरक्षित वातावरण में आए थे लेकिन तीन अप्रैल को उनका परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था. उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था.

दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गई."

पटेल ने वीडियो में कहा, "आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है."

RCB के खिलाफ मिली करारी हार के बाद सामने आया संजू सैमसन का बयान, कहा...

पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिकल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे.

अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details