दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन ने कोविड-19 के चलते IPL से नाम लिया वापस, कहा 'मुश्किल दौर में परिवार के साथ रहना चाहता हूं'

अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित है. आर अश्विन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे और मुकाबले के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

By

Published : Apr 26, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:37 AM IST

हैदराबाद: आईपीएल के मौजूदा सत्र से फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल-14 से ब्रेक ले लिया है. अश्विन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया.

बता दें कि अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित है. आर अश्विन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे और मुकाबले के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं कल से आईपीएल के इस सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं. अगर चीजें बेहतर होती है, तो मैं फिर से वापसी करूंगा. शुक्रिया दिल्ली कैपिटल्स."

PBKS vs KKR : सबसे निचले स्थान पर काबिज कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती

इस सीजन अभी तक अश्विन ने कुल पांच मैच खेले थे और एक विकेट लेने में सफल रहे थे. 34 वर्षीय दिग्गज ऑफ स्पिनर की कमी वाकई में दिल्ली कैपिटल्स को खलने वाली है. टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के खिलाफ टीम ने सुपर ओवर के दौरान रोमांचक जीत दर्ज की थी.

अश्विन कोरोना महामारी के कारण इस सत्र का आईपीएल छोड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. आईपीएल बायो बबल में खेला जा रहा है और अगर अश्विन वापसी करते भी हैं तो उन्हें कुछ दिन पृथकवास में रहना होगा.

अश्विन ने इससे पहले ट्वीट में कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात को लेकर चिंता जताई थी.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details