हैदराबाद: आईपीएल के मौजूदा सत्र से फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल-14 से ब्रेक ले लिया है. अश्विन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया.
बता दें कि अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित है. आर अश्विन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे और मुकाबले के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं कल से आईपीएल के इस सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं. अगर चीजें बेहतर होती है, तो मैं फिर से वापसी करूंगा. शुक्रिया दिल्ली कैपिटल्स."