नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 25वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के यंग प्लेयर अर्जुन तेंदुलकर की चर्चा चारों तरफ जोर-शोर से हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते अर्जुन की सराहना क्रिकेट के सभी दिग्गज और खिलाड़ी कर रहे हैं. इस मुकाबले में अर्जुन ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर का बदला ले लिया है. 14 सालों बाद अर्जुन ने इंतकाम को उसी मैदान पर पूरा किया है. जहां पहली बार इसे अंजाम दिया गया था. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच की जीत में सबसे ज्यादा वाहवाही मुंबई के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर लूट रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 2.5 ओवर में फेंके, जिसमें 18 रन खर्च करके अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट अपने नाम किया. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट झटका. बदले की कहानी 12 जनवरी 2009 से शुरू होती है. उस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच खेला गया था. उस समय मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच कड़ा मुकबला हुआ था. इसमें मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे थे. 19 साल के भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बिना खाता खोले ही जीरो पर आउट किया था. यह पहला चांस था जब किसी गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिन को जीरो पर पवेलियन भेजा हो. लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उसी मैदान पर भुवनेश्वर कुमार को अपने IPL करियर में पहला शिकार बनाकर बदले को पूरा कर दिया है.