दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mumbai Indians Vs Gujarat Giants : भारत की पूर्व कप्तान ने बताया कौन जीतेगा WPL 2023 का पहला मैच - अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जायंट्स से ज्यादा मजबूत है. वहीं टीम की कप्तानी पर उन्होंने कहा कि भारतीय लीग में सभी टीमों का कप्तान इंडियन को बनाया जाना चाहिए.

anjum chopra
अंजुम चोपड़ा

By

Published : Mar 4, 2023, 7:25 PM IST

मुंबईः भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मैच से पहले मुंबई इंडियंस कागजों पर गुजरात जायंट्स से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी गुजरात का नेतृत्व कर रही हैं, जबकि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई की कप्तानी करेंगी. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस कागज पर मजबूत है और डिआंड्रा डॉटिन के टूर्नामेंट से बाहर होने से गुजरात को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के किम गर्थ उनकी जगह आए हैं.

स्पोर्ट्स18 और जियोसिनेमा के डब्ल्यूपीएल विशेषज्ञ अंजुम ने शनिवार को एक वर्चुअल राउंडटेबल में कहा, 'मैंने अपने साथी कमेंटेटर, इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस के साथ मजाक किया, कि अपने कलाईयों को तैयार रखें, आपको प्रतिस्थापन के रूप में कॉल मिल सकती है. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी को पता चल गया होगा कि डॉटिन फिट नहीं हैं. लेकिन एक तरफ हरमनप्रीत कौर हैं तो दूसरी तरफ बेथ मूनी। मैच में बड़ा मजा आएगा.'

यह पूछे जाने पर कि डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण का विजेता कौन हो सकता है, अंजुम ने टिप्पणी की, मैंने एक समीक्षा की और मुझे लगा कि आरसीबी, एमआई कागज पर बहुत संतुलित दिखते हैं. मैं इसे सिर्फ इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैंने विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों के रूप में नीलामी देखी. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कोई भी टीम सभी आधारों को कवर करने में 100 प्रतिशत पूर्ण नहीं दिखती है.

पांच टीमों के टूर्नामेंट में केवल हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना (आरसीबी से) प्रतियोगिता में भारतीय कप्तान हैं, जबकि बेथ, एलिसा हीली और मेग लैनिंग गुजरात, यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं. अंजुम ने महसूस किया कि सभी टीमों में कप्तान के रूप में भारतीय खिलाड़ियों के साथ सभी टीमें काम कर सकती थीं, हालांकि वह विदेशी कप्तानों के पीछे के तर्क को समझती हैं.

चोपड़ा ने आगे अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा, 'यह एक भारतीय लीग है जो भारतीय परिस्थितियों में खेली जा रही है और यदि भारतीय खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है तो उन्हें सभी टीमों का कप्तान बनाया जाना चाहिए. मुझे लगा कि दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पिछले साल महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की अगुआई की थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास टीमों का नेतृत्व करने का बहुत अनुभव है, जो बिल्कुल उचित है और जैसा कि वे कहेंगे, हमें और अधिक अनुभवी कप्तानों की आवश्यकता है.'
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःWPL 2023 Anthem : 'ये तो बस शुरुआत है' महिला प्रीमियर लीग का ऑफिशियल एंथम हुआ लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details