नई दिल्ली : आईपीएल के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स 18 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद इकान स्टेडियम में दो दिग्गजों के बीच गरमागर्मी का माहौल देखने को मिला. विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोक हुई. मैदान से छिड़ी बहस पर अब सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस झगड़े को गलत बताया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद सोमवार को कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त विवाद हुआ. इस झगड़े के बाद इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा. इस वीडियो पर लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस गरमागर्मी के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कहा कि मैदान पर इस तरह दो दिग्गजों का लड़ना शर्मनाक है. यह झगड़ा देखना अच्छा नहीं था. मैच के बाद जब मैदान पर कोहली और गंभीर के बीच बहस हो रही थी. उस समय जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ अनिल कुंबले नाराजगी जताई और उन्होंने कहा कि 'काफी भावनाएं थीं लेकिन आप इन भावनाओं को यहां नहीं दिखा सकते. यह महत्वपूर्ण है कि आपके बीच बातचीत हो लेकिन इस तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है. कोई भी बात हो लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी और मैच का सम्मान करना चाहिए, जब मैच समाप्त हो जाता है तभी आपको हाथ मिलाकर अपनी कड़वाहट को छोड़ना पड़ता है. क्योंकि खिलाड़ी और विपक्षी टीम का सम्मान करना जरूरी है'.