दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस सीजन के लिए सस्पेंड हुआ IPL 2021, राजीव शुक्ला ने की घोषणा - अमित मिश्रा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. दो दिन के अंदर तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

IPL 2021
IPL 2021

By

Published : May 4, 2021, 1:12 PM IST

Updated : May 4, 2021, 5:22 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन से फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. दो दिन के अंदर तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया कि आईपीएल 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. साहा और मिश्रा के कोरोना से संक्रमित होने के साथ ही अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-14) को तुरंत बंद करने की मांग उठने लगी थी. बता दें कि, बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरूण चक्रवर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसीके चलते केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया था.

आज चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिसके कारण राजस्थान और सीएसके के बीच 5 मई को खेला जाने वाला मैच भी आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन अंतत: बीसीसीआई को टूर्नामेंट को बीच सत्र में ही कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करना पड़ा.

Last Updated : May 4, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details