अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जायेगा. जिसके चलते स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. स्टेडियम के अंदर आईपीएस अधिकारियों समेत 1600 जवानों की तैनाती की जाएगी. मैच देखने आने वाले दर्शकों को वाहन पार्क करने में होने वाली असुविधा से निजात दिलाने के लिए 20 पार्किंग प्लॉट आवंटित किए गए हैं. साथ ही पार्किंग प्लॉट से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए इस बार फ्री शटल सेवा भी रखी गई है.
स्टेडियम में व्यवस्था की बात करें तो 5 डीसीपी, 10 एसीपी समेत 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. करीब 800 निजी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाएगी. जबकि सड़क पर ट्रैफिक को सरल बनाने के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे. जिसमें 4 डीसीपी, 6 एसीपी समेत पीआई, पीएसआई, एएसआई व टीआरबी कर्मियों सहित कुल 1500 कर्मी तैनात रहेंगे. दोपहर 2 बजे से जनपथ से मोटेरा जाने वाले मार्ग को वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके बजाय मोटर चालक जनपथ से वसत ओएनजीसी के माध्यम से तपोवन सर्किल तक यात्रा कर सकेंगे. दर्शकों के लिए एंट्री दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.