नई दिल्ली :चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल का सबसे फेमस खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा. धोनी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक के अलावा जिस भी मैदान पर उसके मैच होते हैं वहां फारी संख्या में धोनी के फैंस उनको सपोर्ट करने पहुंचते हैं. धोनी के मैदान पर उतरते ही कोई भी स्टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठता है. बुधवार को सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी. धोनी ने इस मैच में 9 गेंद में 20 रन बनाए. मैच के बाद धोनी की लाडली बेटी जीवा पापा से मिलने के लिए मैदान पर आ गई.
जब मैदान पर पहुंचकर जीवा धोनी ने पापा एमएस धोनी को लगाया गले
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में एसएस धोनी को चीयर्स करने के लिए बेटी जीवा और पत्नी साक्षी स्टेडियम में मौजदू थे. धोनी ने इस मैच में धोनी ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 9 गेंद में 20 रन बनाए. धोनी ने जब छक्के जड़े तो उनकी बेटी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह सीटी बजाती दिखी. मैच के बाद पापा एमएस धोनी से मिलने के लिए जीवा दौड़ते हुए मैदान पर पहुंच गई और उन्हें गले लगा लिया. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर की गई है. जिसमें धोनी बेटी जीवा की पोनीटेल को छेड़ते हुए नजर दिखाई दे रहे हैं.