दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Viral Video : फ्लाइट में सो रहे तिलक वर्मा के साथ सूर्या ने किया प्रैंक, आप भी देखिए ये फनी वीडियो - mumbai indians

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. चेन्नई से अहमदबाद जाने के दौरान फ्लाइट में सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ एक प्रैंक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो...

tilak verma and suryakumar yadav
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव

By

Published : May 25, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने बुधवार को चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों की करारी शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस को अब आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट ली. इसी फ्लाइट के दौरान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मजाक कर दिया. मुंबई इंडियंस द्वारा इस प्रैंक का वीडियो पोस्ट किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में दिख रहा है कि तिलक वर्मा फ्लाइट के दौरान सो रहाे हैं. इसी का फायदा उठाकर सूर्याकुमार यादव तिलक के मुंह में नींबू निचोड़ देते हैं, नींबू के स्वाद से तिलक की नींद खुल जाती है और वो मुस्कुरा कर इधर-उधर देखते हैं. इस बीच साथी खिलाड़ी भी हंसने लगते हैं. मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को 'चैन से सोना है तो जाग जाओ' कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को खूब पसन्द किया जा रहा है. लाखों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर में हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है. मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेलना है. इस मैच की विजेता टीम का मुकाबला पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रविवार 28 मई को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें - Mumbai Indians के खिलाड़ियों ने आमों के साथ पोज देकर नवीन-उल-हक को किया ट्रोल, लखनऊ और राजस्थान ने भी ली चुटकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details