नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का आज से आगाज हो रहा है. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2023 का ओपनिंग मैच खेला जायेगा. इस सीजन के शुरू होने से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों की चोट एक चिंता का विषय रही है. सभी टीमों के मिलाकर कुल 14 खिलाड़ी चोटिल हैं और इनमें से 8 खिलाड़ी तो आईपीएल के पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं बाकि बचे हुए खिलाड़ी पहले या दूसरे हाफ से टीम में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है.
दिल्ली कैपिटल्स में पंत की जगह अभिषेक पोरेल
विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टाटा आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सड़क हादसे में लगी गंभीर चोट से उबर रहे कप्तान ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया है. पोरेल, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं ने बंगाल के लिए 3 लिस्ट ए मैच, 3 टी20 मैच और 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के साथ 20 लाख रुपये में जुड़े हैं.