नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हैं. पिछले साल के अंत में उनका दिल्ली से घर (रुड़की) जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. ऋषभ पंत अभी मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इसलिए वह इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है.
आईपीएल में डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि कार दुर्घटना में चोटिल ऋषभ पंत फिलहाल सर्जरी के बाद उबरने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल वह आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहेंगे. गांगुली ने बताया कि पंत कठिन समय से गुजर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि पंत एक साल में या कुछ सालों में दोबारा ग्राउंड पर नजर आ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे कठिन समस्या दिल्ली कैपिटल्स में उनका सब्सीट्यूट है जो आईपीएल में उनकी जगह पूरी करे.