हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स के अच्छे दिन आ रहे हैं. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम ने यहां आईपीएल 2023 के मैच नंबर 34 में बहुत ही अनुशासित गेंदबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हरा दिया. एक छोटे से स्कोर 144 का बचाव करते हुए, डीसी ने सोमवार रात एसआरएच को 137/6 पर रोक दिया. इसके साथ ही डीसी ने लगातार पांच हार के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अक्षर पटेल (2/21) और कुलदीप यादव (1/22) की स्पिन जोड़ी एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थी, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन ओवर में 1/18 रन लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
एसआरएच के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में रखा, लेकिन पटेल को मारने के चक्कर में आउट हो गए. इसके बाद एसआरएच की गति टूट गई. हार का मतलब यह भी था कि एसआरएच के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट का शानदार प्रदर्शन बेकार चला गया. मैच के बाद जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि हैदराबाद सात रन से मैच हार गया, तब जब उसके पास चार विकेट थे. 18वें ओवर तक या तो वो ऑल आउट हो जाते या फिर मैच जीतने की पूरी कोशिश करते. यह मैच 18वें या 19वें ओवर तक क्यों नहीं खत्म हो गया? ऐसा इसलिए क्योंकि वे तेज गति से रन नहीं बना रहे थे.