नई दिल्ली : आईपीएल 2023 को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अब सिर्फ 5 लीग मैच बचे हुए हैं और केवल एक टीम ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर पाई है. बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में अंक तालिका की टॉप-4 टीमें जगह बना पायेंगी. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली अभी तक एकमात्र टीम है. बाकि 7 टीमों के बीच 3 स्थानों के लिए कड़ी टक्कर है. इस खबर में आसान भाषा से जानिए प्लेऑफ की रेस में बनी हुई सभी 7 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने के तरीका :-
- चेन्नई सुपर किंग्स : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा. वहीं अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में बने रहने के लिए उसे कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की हार की कामना करनी होगी.
- लखनऊ सुपर जायंट्स : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने अगले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराना होगा. वहीं अगर उसे अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में पहुंचना है तो फिर बड़े अंतर से यह मैच जीतकर अपना नेट रन रेट सीएसके के नेट रन रेट से बेहतर करना होगा.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को अगले मैच में पहले से ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी गुजरात टाइटन्स को पराजित करना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी की मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस हार जाए.
- मुंबई इंडियंस :प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा और साथ ही प्रार्थना करनी होगी की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हार जाए.
- राजस्थान रॉयल्स : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को आज खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स को हराना होगा. साथ ही यह कामना करनी होगी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को अपने-अपने मैचों में करारी हार का सामना करना पड़े.
- कोलकाता नाइट राइडर्स : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स को बहुत ही बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी की अपने-अपने अगले मैचों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करने पड़े
- पंजाब किंग्स : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स को आज धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को बहुत ही बड़े अंतर से हराना होगा और साथ ही यह प्रार्थना करनी होगी कि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने-अपने अगले मैच हार जाए.