दिल्ली

delhi

अब ढाई महीने चलेगा IPL, अगले WTC चक्र में इन देशों का दौरा कर सकती है टीम इंडिया

By

Published : Jul 16, 2022, 7:34 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग अब अगले साल से दो नहीं बल्कि ढाई महीने का होने वाला है. इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम में भी आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो सेट की है. यानी अब क्रिकेट फैन्स का मजा और भी बढ़ने वाला है.

Indian Premier League  International Cricket Council  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25  IPL  WTC  आईपीएल  IPL window in ICC FTP 2023-27  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  फ्यूचर टूर प्रोग्राम  Sports News  Cricket News  खेल समाचार
Indian Premier League

दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल 2024 से शुरू होने वाले आगामी भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में आईपीएल के लिए विशेष रूप से ढाई महीने के समय का प्रावधान है. इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निर्धारित नहीं है.

पिछले महीने आईपीएल मीडिया अधिकार करार से इतर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई-भाषा को दिए एक विशेष साक्षात्कार में पुष्टि की थी कि अगले एफटीपी में चकाचौंध से भरे इस टी-20 लीग के लिए ढाई महीने के समय का प्रावधान होगा. शाह ने 13 जून को दिए साक्षात्कार में कहा था, अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्डों के अलावा आईसीसी के साथ भी चर्चा की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के मसौदे में आईपीएल के लिए दो सप्ताह अधिक का समय है. पहले यह मार्च के आखिर से मई के आखिर तक चलता था, लेकिन अब दो सप्ताह के विस्तार के साथ यह जून तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:किंग कोहली...तमाम आलोचनाओं के बाद अब ट्वीट कर दिया जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हालांकि इसका विरोध करेगा, क्योंकि उसके खिलाड़ी इस लीग से प्रतिबंधित हैं. रमीज राजा को हालांकि आईसीसी के अन्य सदस्य से समर्थन मिलने की संभावना नहीं है. आईपीएल विदेशी खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा रकम का भुगतान करता है. खिलाड़ी के वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा उसके संबंधित बोर्ड को मिलता है. ऐसे में अधिकांश शीर्ष देश आईपीएल के दौरान कोई मैच नहीं रखते हैं.

पाकिस्तान के विरोध के बारे में पूछे जाने पर आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने हंसते हुए इसका जवाब दिया, रमीज के साथ समस्या यह है कि उन्हें अपने देश की मीडिया से कुछ बातें कहनी होती हैं और वह वहीं करते हैं जो उचित होता है. उन्होंने कहा, आईसीसी की बैठकों में हालांकि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं होता है. उन्होंने कभी भी जोरदार विरोध नहीं किया. उन्हें पता है कि यह हो रहा है. बोर्ड इसे चाहता है और खिलाड़ी इसे चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:राजनीतिक अशांति के कारण SL vs PAK दूसरा टेस्ट गॉल में आयोजित होगा

आठ टीमें के आईपीएल में 60 मैच होते थे, लेकिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ने के बाद इस बार 10 टीमों के आईपीएल में कुल 74 मैचों का आयोजन हुआ. भविष्य में मैचों की संख्या 84 और फिर 94 होगी. आईपीएल के विपरीत, इंग्लैंड में द हंड्रेड, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के लिए समर्पित विंडो नहीं होगी. ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालांकि दोनों यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि यह कार्यक्रम का निर्धारण इस तरह से हो की दोनों देशों के बड़े खिलाड़ी अधिकांश मैचों के लिए उपलब्ध रहे. अंतिम मसौदा 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक आम बैठक में पेश किए जाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details