दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आईपीएल टीम की बस में की तोड़फोड़ - आईपीएल टीम की बस में तोड़फोड़

मुंबई में स्थानीय कारोबारियों को आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों के परिवहन का काम न सौंपने पर मनसे ने बसों में तोड़फोड़ की. मनसे के अध्यक्ष संजय नाईक ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसें बाहरी राज्य से मंगाई गई हैं.

MNS vandalized IPL buses  IPL 2022 Bus  IPL Transport Bus  IPL Team Bus  MNS  Taj Hotel  IPL 2022  आईपीएल टीम की बस में तोड़फोड़  इंडियन प्रीमियर लीग
MNS vandalized IPL buses

By

Published : Mar 16, 2022, 9:41 AM IST

मुंबई:राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने के लिए एक 5 सितारा होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी बसों की खिड़कियां तोड़ दीं.

अधिकारियों ने बुधवार तड़के यह जानकारी दी. एमएनएस-वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ता आधी रात से पहले बस में घुस गए, उन्होंने बस के सामने अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए, नारे लगाए और खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया.

इसके बाद में एक कार्यकर्ता, संजय नाइक ने कहा कि वे इस उद्देश्य के लिए राज्य के बाहर से बसों को किराए पर लेने के तरीके का विरोध कर रहे थे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:IPL New Rules: लीग के नए नियम जान लीजिए, अब और रोमांचक होगा इस बार का IPL

नाइक ने आईएएनएस को बताया, हमारे विरोध के बावजूद उन्होंने दिल्ली और अन्य हिस्सों से यहां कई बसों और अन्य छोटे वाहनों को अनुमति दी है, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है. पुलिस ज्यादा बसों को नुकसान से बचाने के लिए मौके पर पहुंची और बुधवार तड़के कम से कम तीन एमएनएस-वीएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details