नई दिल्ली :पंजाब किंग्स ने सोमवार को भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपना स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.
जोशी ने 1996 से 2001 तक 15 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें क्रमश: 41 और 69 विकेट लिए. उन्होंने आईपीएल के 2008 और 2009 सीजन में एक खिलाड़ी के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व भी किया.घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए दो दशक तक खेलने वाले जोशी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया है.
शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अपने कोचिंग ढांचे में बदलाव करते हुए वसीम जाफर को बल्लेबाजी कोच के रूप में वापसी कराई है. चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच के बनाया गया है जबकि ब्रैड हैडिन सहायक कोच होंगे.