दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Schedule: 26 मार्च से IPL का आगाज, कोलकाता व चेन्नई के बीच पहली भिड़ंत - Kolkata Knight Riders and Chennai Super Kings

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च को आईपीएल की शुरुआत होगी जबकि फाइनल 29 मई (final 29 May) को खेला जाएगा.

IPL
इंडियन प्रीमियर लीग

By

Published : Mar 6, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 6:31 AM IST

नई दिल्ली:क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल (Indian Premier League 2022) की शुरूआत किसी तोहफे से कम नहीं है. इस महीने यानि 26 मार्च से आईपीएल के नये सीजन का आगाज होगा. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स व चेन्नई सुपरकिंग्स (Kolkata Knight Riders and Chennai Super Kings) आमने-सामने होंगी. जबकि फाइनल मुकाबल 29 मई 2022 को खेला जाएगा.

आईपीएल का पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में होगा जो कि शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. यानी वह दिन जब एक ही दिन में दो मैच खेले जाएंगे. आईपीएल में ज्यादातर मैच शाम को 7.30 बजे खेले जाएंगे, जबकि जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच 7.30 बजे होगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- India v/s Sri Lanka Test: जडेजा-अश्विन ने तीन दिन में ही एक पारी व 222 रनों से दिलाई जीत

कहां-कहां होंगे मुकाबले

आईपीएल के मैचों की बात करें तो इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. इस बार मुंबई के वॉनखेड़े में 20, सीसीआई में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे के MCA स्टेडियम में 15 मैच होंगे.

Last Updated : Mar 7, 2022, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details