दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Season 2023: दिसंबर के मध्य में हो सकती है आईपीएल नीलामी - इंडियन प्रीमियर लीग 2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल दिसंबर के मध्य में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहा है.

IPL Season 2023  BCCI  IPL auction may be held in mid December  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  इंडियन प्रीमियर लीग 2023  दिसंबर के मध्य में हो सकता है आईपीएल नीलामी
IPL Season 2023

By

Published : Sep 23, 2022, 11:03 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल दिसंबर के मध्य में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल नीलामी की तारीख 16 दिसंबर होने की संभावना है. इसमें यह भी कहा गया है कि 2023 आईपीएल सीजन के लिए संभावित कार्यक्रम पर फ्रेंचाइजी के बीच चर्चा की गई है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, जाहिर है, यह एक मिनी-नीलामी होगी लेकिन जगह अभी तय नहीं की गई है. साथ ही लीग के लिए तारीखें भी तय नहीं की गई हैं. खिलाड़ी की नीलामी के लिए सभी टीम के पास पर्स में 95 करोड़ रुपये होगा, जो पिछले साल की नीलामी से पांच करोड़ रुपये ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:झूलन गोस्वामी को विश्व कप खिताब नहीं जीत पाने का मलाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन से अपने पुराने अंदाज में लौटेगा, जैसा कि कोरोना से पहले हुआ करता था. यानी की सभी टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलती दिखाई देंगी. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को अवगत करा दिया है.

2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया. साल 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details