हैदराबाद:पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने Delhi Capitals और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले दूसरे क्वॉलीफायर मैच को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, दिल्ली कैपिटल्स आज होने वाले मुकाबले में हार जाएगी और डीसी का IPL में सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा.
बता दें, IPL 2021 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला DC और KKR के बीच खेला जाएगा. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:IPL Qualifier 2: दिल्ली के Dabangg या कोलकाता के Fighters, कौन मारेगा आज बाजी?
चोपड़ा ने कहा, मैं कह रहा हूं कि कोलकाता की टीम जीतेगी. मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली का कैंपेन आज यहीं पर समाप्त हो जाएगा. DC आज मैच नहीं जीत पाएगी. आपको इस टूर्नामेंट को गुडबॉय बोलना पड़ेगा, क्योंकि आप दोबारा वही गलती करेंगे. उस दिन आपके पास कोई कारण नहीं था कि आप 180 रन न बनाएं और रबाडा का एक ओवर होते हुए भी टोटल को डिफेंड न कर पाएं. शारजाह का मैदान आपके खेल को सूट नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें:मोहम्मद कैफ ने बताया KKR के खिलाफ क्या होगी DC की रणनीति
गौरतलब है, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर यहां तक पहुंची है. अगर वो इस मुकाबले को भी जीतते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में केकेआर के लिए एक बहुत बड़ा मौका है, ऐसा कहा जा सकता है.