नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन 2023 (IPL mini auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है. इस ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ी शामिल होंगे, जिस पर टीम की निगाहें पर होगी.
लेकिन इस खबर में हम आपको बताएंगे, इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी कौन है.
भले ही इस ऑक्शन में सारा स्पॉटलाइट दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर होगा, लेकिन 15 साल के अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Mohammad Ghazanfar) पर सारी निगाहें होंगी. अल्लाह गजनफर इस नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी इतना युवा है कि उनका जन्म आईपीएल से सिर्फ दो माह पहले ही हुआ है. यानी, जिस 13 सितंबर 2007 को आईपीएल की लॉन्चिंग हुई, तब 15 जुलाई 2007 को पैदा हुआ यह बच्चा सिर्फ 2 महीने का था.
अल्लाह मोहम्मद गजनाफर दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं. वह 6 फीट 2 इंच लंबे कद के खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. अल्लाह मोहम्मद गजनाफर पहली बार उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने इस साल शपागीजा टी20 क्रिकेट लीग में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने यह कमाल इस साल अगस्त में हिंदुकुश स्टार्स के खिलाफ हासिल क थी. आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड प्रयस बर्मन के नाम है. जिन्होंने साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए 16 साल 157 दिन की उम्र में में खेला था.
यह भी पढ़ें :IPL Mini Auction 2023 : सनराइजर्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा, 23 दिसंबर को होगा ऑक्सन
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अमित मिश्रा (Amit Mishra) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. बता दें कि अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उनमें अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह ऑनसोल्ड रहे थे. 40 साल के अमित मिश्रा एक बहुत ही अनुभवी स्पिनर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह चौथे नंबर हैं. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है. ऐसा कारनामा करने वाले वह आईपीएल के एकलौते खिलाड़ी हैं. अमित मिश्रा की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 154 मुकाबलों में 166 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका 7.35 की इकोनॉमी रेट रहा है.