भारत के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी और शुभम दुबे पर हुई जमकर पैसों की बरसात, जानिए किस टीम में हुए शामिल - आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स की भी बंपर लॉटरी लगी है. इंडिया के शुभम दुबे और समीर रिजवी को बेस प्राइज से कहीं ज्यादा पैसे देखर खरीदा गया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
दुबई: भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों पर आईपीएल 2024 की नीलामी में जमकर पैसों की बरसात हुई हैं. विदर्भ के ऑलराउंडर शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर समीर रिजवी को 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा. ये दोनों ही अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ी रकम जुटाई है.
शुभम दुबे के लिए दिखा जबरदस्त क्रेज 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने शुभम दुबे के लिए नीलामी शुरू की, लेकिन राजस्थान रॉयल्स तुरंत दौड़ में शामिल हो गई और बोली जल्द ही 25 लाख रुपये तक पहुंच गई. धीरे-धीरे रकम तेजी से बढ़ गई और कब लाख से करोड़ तक पहुंच गई यह पता ही नहीं चला. रॉयल्स और कैपिटल्स के बीच लड़ाई जारी रही, बोली अंत में 2.40 करोड़ तक पहुंच गई, जो मजबूती से दिल्ली कैपिटल्स की पकड़ में थी. जैसे ही बोली 3 करोड़ रुपये को पार कर गई और तेजी से 4 करोड़ के करीब पहुंच गई, उम्मीद बढ़ गई. तेजी से आगे बढ़ते हुए,
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए 5.40 करोड़ पर अपनी पकड़ बनाए रखी. कैपिटल्स के विचार-विमर्श के दौरान एक क्षणिक रुकावट आई और केवल 5.60 करोड़ की साहसिक बोली के साथ वापस लौटे, लेकिन रॉयल्स आगे थे.अंत में राजस्थान रॉयल्स ने एक आकर्षक बोली युद्ध का समापन करते हुए शुभम दुबे को 5.80 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया.
समीर पर हुई पैसों की बरसात
इसके बाद समीर रिजवी जिनका सफर 20 लाख के मामूली बेस प्राइस के साथ शुरू हुआ था. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स में कड़ी टक्कर के बाद 8.40 करोड़ तक पहुंच गई. उत्तर प्रदेश के मेरठ में पैदा हुए 20 वर्षीय समीर रिज़वी घरेलू में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल बोली में आए थे.समीर रिज़वी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने टी20 क्रिकेट में 295 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 75 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. अनकैप्ड कैटेगरी में रितिक शौकीन, अतीत शेठ, विवरांत शर्मा, राज अंगद बावा, सरफराज खान, अरशद खान, मनन वोहरा, प्रियांश आर्य, सौरव चौहान और रोहन कुन्नुमल अनसोल्ड रहे.