आईपीएल ऑक्शन में किस टीम को मिले कौन से खिलाड़ी, देखिए सभी 10 टीमों का पूरा स्क्वाड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को सबसे ज्यादा पैसे देकर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. आईपीएल की नीलामी पूरी होने के बाद सभी टीम का दल पूरा हो गया है तो आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को पूरा हुआ. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बंपर लॉटरी लगी, जिनमें मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और युवा अनकैप्ड प्लेयर शुभम दुबे और समीर रिजवी जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को नीलामी में जमकर फायदा हुआ है.
इस नीलामी में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा और वो आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीद कर उनको आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा खिलाड़ी बना दिया. इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए था.
भारत के युवा अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को 8.50 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा तो वहीं शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपए में खरीद लिया. इसके साथ ही इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी तो कई खिलाड़ियों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अब हम आपको सभी टीमों का पूरा स्क्वाड बताने वाले है जो नीलामी के बाद साफ हो चुका है.