नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए हर टीमें अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों का चयन करने जा रही हैं. इसके पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया और कई सीनियर खिलाड़ियों ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. अब हर टीम की फ्रेंचाइजी अपनी टीम को बैलेंस करने के लिए ऑक्शन में शामिल होकर 405 खिलाड़ियों में से अपनी जरूरत के हिसाब से प्लेयर्स पर बोली लगाएंगी. इसके लिए शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन होने जा रहा है.
आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले सभी टीमें रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करते हुए अपनी स्थिति जाहिर कर चुकी हैं. इस दौरान देखने को मिला है कि कुछ टीमों ने अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कोशिश की है तो वहीं कुछ ने नयी शुरुआत करने का निर्णय लिया है और अपने लिए नए चेहरे तलाशने का मन बनाया है.
आपको बता दें कि इस बार कोच्चि में होने जा रहे ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में केवल 405 खिलाड़ी शामिल किए गए. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय खिलाड़ी व 132 विदेशों के खिलाड़ी हैं. अबकी बार अगले आईपीएल के लिए केवल 87 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगायी जाएगी.
अब आइए डालते हैं सभी टीमों के बारे में एक नजर और देखते हैं कि किस टीम की क्या स्थिति है.....
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
सर्वाधिक 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड ने रिटायरमेंट ले लिया है. इसके अलावा मुंबई ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिससे उनके पास अब 20.55 करोड़ रूपये बचे हैं, जिसके जरिए वह नीलामी में अपनी बोली लगा सकते हैं. मुंबई इंडियंस को मैच जिताने वाले और रन रोकने वाले बढ़िया लेग स्पिनर की तलाश है.
मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है, वहीं तमाम आशंकाओं व विवादों के बावजूद रवींद्र जडेजा को टीम में बनाए रखा है. आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रूपये मौजूद हैं, जिनसे वह ऑलराउंडर्स पर खर्च करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा टीम:एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 2023 सीजन के लिए आरसीबी ने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है और केवल 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें शेर्फेन रदरफोर्ड और जेसन बेहरेन्ड्रॉफ के साथ साथ अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया जैसे खिलाड़ी हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ रूपये बचे हैं. जिससे वह अच्छे तेज गेंदबाजों को लेना चाहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स ने अपना कोच और कप्तान दोनों को ही बदलकर नए अंदाज से अबकी बार आईपीएल में जाने का सोचा है. पंजाब किंग्स अबकी बार कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं. पंजाब किंग्स के पास फिलहाल 32.2 करोड़ रूपये हैं, जो इस सीजन में अन्य टीमों के मुकाबले काफी अधिक हैं. ऐसी चर्चा है कि वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए तैयारी कर रही है. वह इसके लिए बड़ा दाव लगा सकती है.
पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़.
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले अपने 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जबकि 3 खिलाड़ी ट्रेडिंग के जरिए साइन कराया है. इसके कारण कोलकाता नाईट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रूपये बचे हैं, जिसका इस्तेमाल ऑलराउंडर्स व अच्छे गेंदबाजों के लिए कर सकती है.