बेंगलुरु:सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में बिना बिके ही रह गए हैं. क्योंकि आईपीएल 2022 नीलामी में रविवार को दूसरे दिन फाइनल एक्सीलिरेटिड राउंड में खिलाड़ियों की सूची में रैना का नाम नहीं था. ऐसे में सुरेश रैना के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. कभी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना का आईपीएल करियर भी खत्म हो गया है. हालांकि, अब भी अगर कोई टीम चाहे तो उन्हें शामिल कर सकती है.
बता दें, पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना को टीम ने रिटेन नहीं किया था. इसके बाद से जय-वीरू यानी धोनी और रैना की जोड़ी टूटने की बातें कही जाने लगी थीं. हालांकि, माना जा रहा था कि सीएसके रैना को खरीदने के लिए दांव लगा सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एक वक्त रैना फ्रेंचाइजी के भविष्य के कप्तान माने जाते थे. कहा जाता था कि अगर धोनी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेते हैं तो उनके उत्तराधिकारी सुरेश रैना ही होंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होते नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: ईशान के रिकॉर्ड से खत्म हुआ 2 दिन का ऑक्शन, कुल 204 खिलाड़ी बिके