नई दिल्ली:कैरेबियन में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रभावशाली प्रदर्शन न केवल उन्हें सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में मदद करेगा. बल्कि इस लीग में उनको काफी पैसा और नाम बनाने का मौका मिलेगा. आईपीएल देखते हुए बड़ी हुई मौजूदा पीढ़ी के खिलाड़ियों की एक निगाहें नीलामी पर तो दूसरी अंडर-19 विश्व कप पर होगी.
हालांकि, यह हमेशा ऐसा नहीं था. साल 2008 में तत्कालीन अंडर-19 कप्तान विराट कोहली और उनके साथी रवींद्र जडेजा ने ड्राफ्ट सिस्टम के माध्यम से क्रमश: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स में जगह बनाई थी. वे खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं थे और स्वाभाविक रूप से उनको पैसा सीमित रूप से दिया गया था. कई साल से नियम बदल गए और भारतीय युवा खिलाड़ियों को नीलामी में भाग लेने की अनुमति दी गई और तब से उन्हें अच्छा पैसा मिला और उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया.
यह भी पढ़ें:BCCI Contract: पुजारा & रहाणे की सैलरी कटना लगभग तय, इनका प्रमोशन संभव
ये अंडर-19 क्रिकेटर्स पहले सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं या नहीं भी कर सकते हैं. लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें लंबी अवधि के निवेश की संभावनाओं के रूप में देख सकते हैं. इस साल की नीलामी भी आखिरी आईपीएल मेगा नीलामी होने की संभावना है. इसलिए मालिक/अधिकारी इन प्रतिभाओं को तुलनात्मक रूप से कम राशि पर खरीदना चाहेंगे और भविष्य में उनसे उपयोगी परिणाम प्राप्त करेंगे.
विराट कोहली, रवींद्र जडेजा (2008), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल (2010), उन्मुक्त चंद, हनुमा विहारी (2012), कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (2014), ईशान किशन, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर (2016), पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (2018) रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी (2020) और कई अन्य खिलाड़ियों ने अंडर 19-वर्ल्ड कप के विभिन्न संस्करणों में भाग लेने के बाद भारत के लिए इसे बड़ा बनाया है या आईपीएल स्टार बन गए हैं.
यह भी पढ़ें:'यूनिवर्स बॉस' ने दी 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई, पीएम मोदी के बारे में कहा...
इसी तरह, आईपीएल 2022 की नीलामी भी कई युवाओं के जीवन को बदल देगी और नकदी से भरपूर लीग उन्हें दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी. इस लिस्ट में हम पांच भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी के दौरान अच्छी डील मिल सकती है.
1. हरनूर सिंह:हरनूर इस साल की भारत अंडर-19 टीम की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक हैं. वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में खेले गए मैत्री मैचों और अंडर-19 विश्व कप में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं.