नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की मेगा नीलामी के लिए मंच सज चुका है. यह नीलामी दुनियाभर के सैकड़ों क्रिकेटर की किस्मत बदलने वाली है. इसका 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजन किया जाएगा. वर्षों से, आईपीएल क्रिकेटरों के लिए एक बहुत बड़ा वरदान रहा है, क्योंकि इसने उन्हें प्रदर्शन करने, पैसा कमाने और नाम बनाने का एक बड़ा मंच दिया है. कमाई के अलावा, एक क्रिकेटर के लिए वास्तविक मूल्य आईपीएल द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुभव और क्रिकेट से संबंधित ज्ञान का खजाना रहा है.
साथ ही, आईपीएल में सफलता एक खिलाड़ी को अपनी राष्ट्रीय टीमों तक पहुंचाने और सपने को प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकती है. इसलिए हर क्रिकेटर लीग का हिस्सा बनना चाहता है और नीलामी उनके सपनों को साकार करने का पहला चरण है.
यह भी पढ़ें:IND vs WI: कैरेबियाई टीम फिर भारत में ढेर, Team India ने घर पर लगातार 7वीं सीरीज जीती
बचे हुए स्लॉट को भरने के लिए 12 और 13 फरवरी को 10 फ्रेंचाइजी आपस में भिड़ेंगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 सदस्य हो सकते हैं और उनकी टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं. नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों (370 भारतीय, 220 विदेशी) में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और सात एसोसिएट नेशंस के हैं.
उच्चतम आरक्षित मूल्य 2 करोड़ रुपए है और 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस वर्ग में रखने के लिए चुना है. 1.5 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य के साथ नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं, जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं. मेगा ऑक्शन में बोली के लिए डेविड वॉर्नर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, कुल दस स्टार क्रिकेटर्स मार्की सेट का हिस्सा होंगे.