दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Auction 2022 Live Updates: यहां जानें कौन कितने में बिका

आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें हिस्सा ली हैं.

IPL Auction 2022  IPL 2022 auction  Punjab Kings  Sunrisers Hyderabad  Delhi Capitals  Lucknow Super Giants  Gujarat Titans  Kolkata Knight Riders  Mumbai Indians  Rajasthan Royals  Royal Challengers Bangalore  Chennai Super Kings  IPL 2022 players list  ipl auction 2022 live  new teams in ipl 2022  ipl 2022 mega auction news  ipl 2022 live updates
IPL Auction 2022

By

Published : Feb 12, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 7:53 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन आज शुरू हो चुका है. सबसे पहले शिखर धवन की बोली लगी. उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. दूसरी नंबर रविचंद्रन अश्विन की बोली लगी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा.

सरफराज को दिल्ली ने खरीदा

भारत के सरफराज खान को 20 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने खरीदा

ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर बोली लगी. बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. पहले भी वह हैदराबाद की ही टीम में थे.

रियान पराग राजस्थान में गए

रियान पराग पर बोली लगी. बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. पिछली बार भी वह राजस्थान रॉयल्स से खेले थे. इस बार भी रियान को राजस्थान रॉयल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा.

राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद ने खरीदा

पिछले सीजन कोलकाता से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी पर बोली लगी. बेस प्राइस 40 लाख रुपए है. उन्हें 20 गुना ज्यादा दाम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, सी हरि निशांत अनसोल्ड रहे.

अश्विन को दिल्ली ने खरीदा

अश्विन हेब्बर को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है. वहीं, पहले मुंबई इंडियंस से खेलने वाले अनमोल प्रीत सिंह अनसोल्ड रहे.

डेवाल्ड को मुंबई ने खरीदा

दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर बोली लगी. बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. ब्रेविस को तीन करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. ब्रेविस मुंबई के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

अभिनव को अहमदाबाद ने खरीदा

अभिनव मनोहर पर बोली लगी. उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज बताया जा रहा है. बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. टी-20 में अभिनव ने चार मैचों में 54 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं.

प्रियम गर्ग को हैदराबाद ने खरीदा

प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा, यह बेस प्राइस भी है.

रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे

अनकैप्ड बल्लेबाजों में सबसे पहली बोली रजत पाटीदार पर लगी. बेस प्राइस 20 लाख रुपए है, रजत अनसोल्ड रहे.

युजवेंद्र को राजस्थान ने खरीदा

युजवेंद्र चहल की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करीब छह करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बार युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा. अमित मिश्रा अनसोल्ड रहे.

राहुल को पंजाब ने खरीदा

लेग स्पिनर राहुल चाहर को पिछली बार मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए है. इस बार राहुल को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.

कुलदीप को दिल्ली ने खरीदा

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा. बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा अनसोल्ड रहे.

आदिल, मुजीब और ताहिर अनसोल्ड रहे

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर को भी कोई खरीदार नहीं मिला. मुजीब पिछली बार हैदराबाद की टीम में थे. वहीं, इमरान पिछली बार चेन्नई की टीम से खेले थे.

मुस्तफिजुर को दिल्ली ने खरीदा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा. वे पिछली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेले थे.

शार्दुल को दिल्ली ने खरीदा

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर बोली लगी. बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वे पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले थे.

भुवनेश्वर हैदराबाद के हुए

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर बोली लगी. बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा. पहले भी वह इसी टीम में थे.

वुड को लखनऊ ने खरीदा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा है. उन्हें 7.5 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा है. मार्क वुड के पास अच्छी गति है और लखनऊ की टीम इसका फायदा उठा सकती है.

हेजलवुड को बैंगलोर ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे. हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

फर्ग्यूसन को गुजरात ने खरीदा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बार फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है.

प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान ने खरीदा

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर बोली लगी. बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. प्रसिद्ध को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. पिछली बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स से खेल रहे थे. अब राजस्थान टीम की गेंदबाजी की कमान प्रसिद्ध के हाथों में होगी.

उमेश अनसोल्ड रहे

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

दीपक चाहर को चेन्नई ने खरीदा

दीपक चाहर की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. इस बार भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.

नटराजन को हैदराबाद ने खरीदा

टी नटराजन की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. नटराजन को चार करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

पूरन को हैदराबाद ने खरीदा

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. पूरन को पिछली बार पंजाब किंग्स ने खरीदा था. इस बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.

साहा और बिलिंग्स अनसोल्ड रहे

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और सैम बिलिंग्स अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

दिनेश को RCB ने खरीदा

दिनेश कार्तिक की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. उनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

बेयरस्टो पंजाब किंग्स के हुए

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 6.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ है.

किशन को मुंबई ने खरीदा

इस बार ईशान किशन मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. वह अब तक की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर (12.25) को पीछे छोड़ा.

रायुडू चेन्नई के हुए

अंबाती रायुडू की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. इस बार भी उन्हें चेन्नई ने ही खरीदा है. रायुडू 6.75 करोड़ रुपए में बिके.

मैथ्यू वेड नहीं बिके

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड अनसोल्ड रहे। उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

नबी अनसोल्ड रहे

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है, वह अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

मिचेल को दिल्ली ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पर बोली लगी. पिछली बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. हालांकि, निजी कारणों से वह साल 2021 में आईपीएल नहीं खेल सके थे. लेकिन इस बार मिचेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

पांड्या को लखनऊ ने खरीदा

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. उन्हें पिछली बार मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.

वाशिंगटन को हैदराबाद ने खरीदा

वाशिंगटन सुंदर पर बोली लगी। उन्हें 8.75 करोड़ में हैदराबाद की टीम ने खरीदा. पिछली बार वह बैंगलोर की टीम में थे. सुंदर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था. सुंदर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. वह ऑफ स्पिन गेंदबाज होने के साथ उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.

दीपक को लखनऊ ने खरीदा

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपए है. हुड्डा को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

हर्षल को बैंगलोर ने खरीदा

पिछली बार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल पर बोली लगी. उन्हें पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था. साल 2021 आईपीएल में हर्षल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. हर्षल को वापस बैंगलोर ने खरीद लिया है, वह 10.75 करोड़ रुपए में बिके.

शाकिब अनसोल्ड रहे

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अनसोल्ड रहे. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी. पिछली बार कोलकाता ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा था.

होल्डर को लखनऊ ने खरीदा

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर बोली लग रही है. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.

नीतीश राणा को कोलकाता ने खरीदा

भारत के नीतीश राणा पर बोली लगी. पिछली बार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा है.

ब्रावो को चेन्नई ने खरीदा

ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने खरीदा है. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वह पहले भी इसी टीम के हिस्सा थे.

स्मिथ अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे.

सुरेश रैना अनसोल्ड

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अनसोल्ड रहे.

पडिक्कल को राजस्थान ने खरीदा

भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें 20 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. इस बार उन्हें 7.75 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.

डेविड मिलर अनसोल्ड

डेविड मिलर को कोई खरीदार नहीं मिला, वह अनसोल्ड रहे.

रॉय को अहमदाबाद ने खरीदा

जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा है. रॉय पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म में थे और शतक जड़ा था.

रॉबिन की घर वापसी

रॉबिन उथप्पा को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. रॉबिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. रॉबिन पहले भी सीएसके के साथ थे.

हेटमायर को राजस्थान ने खरीदा

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. पिछली बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. इस बार उन्हें 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.

लखनऊ के लिए खेलेंगे मनीष

दूसरे सेट की शुरुआत मनीष पांडे के साथ हुई, जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है. मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है.

कोहली के साथ खेलेंगे फाफ

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है. फाफ को सात करोड़ रुपए में खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

मोहम्मद शमी को गुजरात ने खरीदा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मोहम्मद शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

श्रेयस को केकेआर ने खरीदा

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया.

राजस्थान के लिए खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली. ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे.

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर जबरदस्त जंग जारी रही. इस दौरान पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने-सामने आईं. पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपए में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया.

पैट को केकेआर ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में कोलकाता ने खरीदा.

पांच करोड़ रुपए में बिके अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई. राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपए में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया.

धवन के लिए लगी सबसे पहली बोली

सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की. दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details