दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Auction 2022: आवेश खान बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर - ipl 2022 live updates

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के लिए जारी मेगा ऑक्शन के पहले दिन यानी 12 फरवरी को कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. इनमें तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा चौंकाया. उन्होंने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़कर इतिहास रच दिया है.

Avesh Khan name entered in IPL history  Avesh Khan  IPL history  ipl auction 2022  new teams in ipl 2022  ipl 2022 mega auction news  ipl 2022 live updates  IPL 2022 players list
Avesh Khan name entered in IPL history

By

Published : Feb 13, 2022, 6:01 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल के 15वें सीजन से पहले बेंगलुरु में बीते दिन 12 फरवरी को नीलामी की शुरुआत हुई. नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें, आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. आवेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. इस तरह उन्हें 50 गुना ज्यादा कीमत मिली. आवेश से पहले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम थे. गौतम को पिछले साल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब वे क्रुणाल पांड्या को पछाड़कर सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. गौतम को चेन्नई ने खरीदा तो जरूर था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

आवेश का करियर

आवेश खान के आईपीएल करियर को देखें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य रह चुके हैं. आवेश ने 25 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है. आवेश दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे और फिर टीम इंडिया में शामिल हुए. हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अब तक मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें:अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के सदस्य ओस्तवाल और तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में

बताते चलें, पहले दिन 44 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगी. इनमें आठ खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले. आवेश खान 10 करोड़ के साथ सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. शाहरुख खान को नौ करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के साथ बरकार रखा. शाहरुख पिछले साल भी पंजाब की ओर से खेले थे. वहीं, राहुल त्रिपाठी को 8.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

यह भी पढ़ें:IPL Mega Auction: उभरते सितारों पर बड़ा दांव, कोलकाता से चेन्नई तक जानें टीमों की लेटेस्ट स्थिति

क्या है कैप्ड और अनकैप्ड?

जो खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में एक भी मैच खेल लेते हैं, उन्हें कैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, इसके उलट, जिन खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम में कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका या डेब्यू का मौका नहीं मिला, वह अनकैप्ड की श्रेणी में होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details