हैदराबाद:आईपीएल के 15वें सीजन से पहले बेंगलुरु में बीते दिन 12 फरवरी को नीलामी की शुरुआत हुई. नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें, आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. आवेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. इस तरह उन्हें 50 गुना ज्यादा कीमत मिली. आवेश से पहले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम थे. गौतम को पिछले साल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब वे क्रुणाल पांड्या को पछाड़कर सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. गौतम को चेन्नई ने खरीदा तो जरूर था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
आवेश का करियर
आवेश खान के आईपीएल करियर को देखें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य रह चुके हैं. आवेश ने 25 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है. आवेश दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे और फिर टीम इंडिया में शामिल हुए. हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अब तक मौका नहीं मिला है.