दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने जताई आईपीएल में खेलने की इच्छा, जानें क्या कहा?

भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का हर कोई दीवाना है. इस लीग में भारतीय ही नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसमें खेलने की अनुमति नहीं है. फिर भी 2023 विश्व कप खेलने वाले एक खिलाड़ी ने इसमें खेलने की इच्छा जताई है. पढ़ें पूरी खबर...( IPL 2024, Hasan Ali)

पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तानी खिलाड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 6:38 PM IST

नई दिल्ली :विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे लोगों के परवान चढ़ रहा है. हर कोई चाहता है कि वह इस लीग का हिस्सा बने और अपने टेलेंट को दिखाए. लेकिन इसमें खेलने की चाहत रखना और फिर वापस इसमें खेलना दोनों अलग-अलग चीजे हैं. लेकिन अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में खेलने की इच्छा जताएं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी क्योंकि यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है.

अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने पाकिस्तान के एक लोकल टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, 'हर खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है और मेरी भी इच्छा है कि मैं वहां खेलूं. यह दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है और अगर भविष्य में मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से वहां खेलूंगा'.

हसन अली विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम में भारत खेलने के लिए आए थे इस दौरान वह ताजमहल देखने भी गए थे. अली 6 मैचों में 35.67 की औसत से केवल 9 विकेट ही ले पाए. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 9 में से केवल 4 जीत हासिल कर पाई और अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास के कारण स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस समारोह का हिस्सा नहीं बनने का मौका मिलता है.

आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, शोएब मलिक, सलमान बट, यूनिस खान, सोहेल तनवीर जैसे कुछ अन्य प्रसिद्ध पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2008 में पहले आईपीएल सीजन में भाग लिया था. लेकिन, उन्हें 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से प्रतिबंधित कर दिया गया है. उस साल आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा सोहेल तनवीर टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे और राजस्थान आईपीएल के पहले सीजन का चैंपियन बना था.

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किया ट्रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details