नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लिए एक और ट्रेड हुआ है. यह करार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बीच हुआ है. दिसंबर में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेड किया है. ग्रीन को पिछले दिसंबर में हुई नीलामी में मुंबई ने ₹17.5 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रीन ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की और एक नाबाद शतक और दो अर्धशतक लगाए और छह विकेट भी हासिल लिए. दोनों टीमों के बीच यह व्यापार उसी शुल्क में किया गया जिसमें उनको खरीदा गया था. ग्रीन की अच्छी पारियों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंदों में 44 रनों की तेज़ पारी खेली थी और अंतिम लीग मैच में मुंबई को प्लेऑफ में ले जाने के लिए उनका शतक भी शामिल है.