MI में वापस आने पर पांड्या का पहला रिएक्शन, I'm Coming Home सॉन्ग के साथ शेयर किया वीडियो
हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है. अब पांड्या गुजरात के लिए नहीं बल्कि मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने अपने घर वापस लौटने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर....... ( Hardik Pandya Post A video, IP 2024 )
नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को मुंबई में वापस लाकर अपने और पांड्या के फैंस को सरप्राइज दिया है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 2024 के लिए अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी में खेलने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस की आधिकारिक घोषणा के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने एक्स अकाउंट पर 'आई एम कमिंग होम' सॉन्ग के साथ एक वीडियो पोस्ट की है. साथ ही हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए अपनी एक फोटो पोस्ट कर दिल का इमोजी लगाकर 'होम' लिखा है. मतलब साफ है कि हार्दिक मुंबई इंडियंस में वापसी पर खुशी जता रहे हैं.
बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी. और अपने प्रदर्शन से महत्वपूर्ण योगदान देकर लीग के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक बन गए. पांड्या ने 2022 में अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल खिताब दिलाया और उन्हें 2023 सीजन में फाइनल तक पहुंचाया.
इस बीच, मुंबई इंडियंस ने भी पांड्या का अपनी टीम में स्वागत किया है. एमआई की ऑनर नीता अंबानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 'हम हार्दिक का घर वापसी पर स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! यह हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक हार्दिक मिलन है. मुंबई इंडियंस की एक युवा प्रतिभा से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक, हार्दिक ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के भविष्य के लिए उत्साहित हैं.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 123 मैच खेले हैं और 30.38 की औसत के साथ 2309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंन 10 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 91 रन है. पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में 172 चौके और 125 छक्के लगाए हैं. 81 मैचों में उनके नाम 53 विकेट भी दर्ज हैं. 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हार्दिक का आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.