नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का खुमार और तैयारियां अपने चरम पर हैं. आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में होने वाली नीलामी से पहले बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने जा रही है. पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस से ही की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंड़ियन्स हार्दिक पांड्या को टीम में वापस लाने के बदले गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और हार्दिक पांड्या को इसका 50 प्रतिशत मिलेगा.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से अपने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बदले गुजरात टाइटंस से आवेश खान को टीम में शामिल किया है. हालांकि गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या के बदले कोई खिलाड़ी नहीं लेने जा रही है बल्कि, वह इसके बदले 15 करोड़ का भुगतान करना होगा. हार्दिक मुंबई इंडियन्स में रहते आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बन गए थे. 2015 में हार्दिक 10 लाख रुपये में खरीदे गए और 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई के खिताब जीतने वाले सीजन का हिस्सा थे.