नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापस जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात ने कप्तानी सौंपी हैं. गिल ने कप्तान बतने ही अपनी टीम के सबसे बेहतरीन बॉलर से मुकालात की है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
शुभमन गिल ने ब्रिटेन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से मुलाकात की है. दरअसल राशिद खान यूके में अपनी पीठ का इलाज कर रहे हैं. उनकी हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है. उन्होंने इस सर्जरी के चलते बिग बैश लीग में भी हिस्सा नहीं लिया है. अब उनसे गिल मिले हैं और उनका हालचाल पूछा है. राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,'कैप्टन साहब का यहां रुकने के लिए दिल से शुक्रिया’.