दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे इन 5 खिलाड़ियों का टूट सकता है रिकॉर्ड, जानिए कौन से 2 प्लेयर निकल सकते हैं आगे

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाला है. इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन पर कई फ्रेंचाईजी बड़ी बोली लगाने के लिए एकदम तैयार बैठी हैं. इस बार ये दो खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

ipl 2024 auction
आईपीएल 2024 ऑक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है. इस बार की नीलामी दुबई में होगी, जिसके लिए लगभग मंच सज चुका है. इस नीलामी में एक नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके सबसे तेज बिकने की उम्मीद की जा रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. इन दोनों ने हाल ही में भारतीय पिचों पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.

ट्रेविस हेड और रचिन रविंद्र

अब इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर कई बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी सबसे बड़ी बोली लगा सकतीं हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक आईपीएल में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तो आइए आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनका रिकॉर्ड आईपीएल 2024 की नीलामी में टूट सकता है.

1 - सैम करन
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम कुरन हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदाकर अपने दल में शामिल किया था. चेन्नई की टीम ने भी उन पर काफी दाव लगाया था लेकिन वो अंत में वो पंजाब के दल में गए थे. उन्हें टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिला था.

सैम करन

2 - कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियो में से एक हैं. इनको भी आईपीएल 2023 की नीलामी में जबरदस्त पैसा मिला था. इन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रूपए देखर खरीदा था ये मुंबई के लिए उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इनके बल्ले से केवल 452 रन निकले थे.

कैमरून ग्रीन

3 - बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी आईपीएल इतिसहास के सबसे महंगे खिलाड़ियो में से एक हैं. स्टोक्स को भी टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते के चलते आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. इस बार चेन्नई उनके रिलीज कर चुकी हैं.

बेन स्टोक्स

4 - क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने दल में शामिल किया था. उस समय पंजाब किग्ंस ने भी राजस्थान को बोली में टक्कर दी थी.

क्रिस मॉरिस

5 - निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनको आईपीएल 2023 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2023 ने 16 करोड़ में खरीदा लिया था. दिल्ली ने भी उस वक्त पूरन के लिए बड़ी बोली लगाई थी लेकिन अंत में बाजी लखनऊ के पास गई.

निकोलस पूरन

अब आईपीएल 2024 की नीलामी में इन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड टूट सकता है. इनको ट्रेविस हेड और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी मात देकर आईपीएल 2024 के और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 मैच में भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कौन से खिलाड़ी बनेंगे मेजबानों के लिए खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details