नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है. इस बार की नीलामी दुबई में होगी, जिसके लिए लगभग मंच सज चुका है. इस नीलामी में एक नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके सबसे तेज बिकने की उम्मीद की जा रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. इन दोनों ने हाल ही में भारतीय पिचों पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
अब इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर कई बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी सबसे बड़ी बोली लगा सकतीं हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक आईपीएल में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तो आइए आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनका रिकॉर्ड आईपीएल 2024 की नीलामी में टूट सकता है.
1 - सैम करन
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम कुरन हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदाकर अपने दल में शामिल किया था. चेन्नई की टीम ने भी उन पर काफी दाव लगाया था लेकिन वो अंत में वो पंजाब के दल में गए थे. उन्हें टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिला था.
2 - कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियो में से एक हैं. इनको भी आईपीएल 2023 की नीलामी में जबरदस्त पैसा मिला था. इन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रूपए देखर खरीदा था ये मुंबई के लिए उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इनके बल्ले से केवल 452 रन निकले थे.