मिचेल स्टार्क ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24.75 करोड़ के साथ बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर - मिचेल स्टार्क बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसके साथ ही उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
दुबई: आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बंपर लॉटरी लगी है. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रूपए में खरीद लिया है. इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. उन्होंने अपने हमवतन पैट कमिंस को मात देकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम कर लिया है.
केकेआर ने मिचेल स्टार्क को किया मालामाल मिचेल स्टार्क के लिए शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई. ये बोली जैसे-जैसे आगे चली वैसे-वैसे इस बोली में और भी टीमें कुद पड़ीं. इस बोली में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी हाथ आजमाया लेकिन अंत में बाजी केकेआर ने मारी. उन्होंने 2 करोड़ रूपए के बेस प्राइस वाले मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीद लिया.
आईपीएल इतिहास के बने सबसे महंगे खिलाड़ी
मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गए हैं. वो 24.75 करोड़ के साथ आईपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे ज्यादा पैसे वाले वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने हमवतन और ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे ज्याद महंगे खिलाड़ी बन गए.
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2024 की नीलामी के शुरुआत में 20.5 करोड़ में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. इसके कुछ ही देर बाद मिचेल स्टार्क ने पैंट कमिंस से ये ताजा छीन अपने नाम कर लिया. अब स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.