आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हिस्सा लेंगे जम्मू कश्मीर के ये 9 खिलाड़ी, जानिए इनके नाम और रोल
जम्मू और कश्मीर के 9 खिलाड़ियों का नाम आईपीएल 2024 की नीलामी में दर्ज हुआ है. 19 दिसंबर को दुबई में ये 9 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए मौजूद रहेंगे. तो आइए जानते हैं कि ये 9 खिलाड़ी कौन हैं और इनका रोल क्या है.
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जो आईपीएल 2024 के ऑक्शन का हिस्सा होंगे. इस लिस्ट में जम्मू और कश्मीर को 9 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 9 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 में सभी फ्रेंचाइजी बोली लगाने वाली हैं. ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल का कोई ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित किया जा रहा है.
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे जम्मू और कश्मीर के ये 9 खिलाड़ी आईपीएल की इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इन खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें 2 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के नौ खिलाड़ियों को भी नीलामी में शामिल किया गया है.
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) का प्रतिनिधित्व करने वाले इन 9 खिलाड़ियों में से 5 गेंदबाज हैं जबकि चार ऑलराउंडर हैं. इन 9 खिलाड़ियों में मनित सिंह जसरोटिया, बासित बशीर, वसीम बशीर, मुजतबा यूसुफ, रसिख सलाम डार, विवरांत शर्मा, नासिर लोन, आबिद मुश्ताक और शुभम सिंह पुंडीर शमिल हैं.
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
मनित सिंह जसरोटिया, बासित बशीर, वसीम बशीर, मुजतबा यूसुफ और रसिख सलाम डार गेंदबाज हैं और विवरांत शर्मा, नासिर लोन, आबिद मुश्ताक और शुभम सिंह पुंडीर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. रसिख सलाम डार 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेले हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल ट्रायल में भी कई टीमों का हिस्सा रहे हैं. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. इस नीमाली में कुल 77 स्लॉट भरे जाएंगे. उनमें से भी 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
बता दें कि बीसीसीआई की सूची के आधार पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मनित सिंह जसरोटिया को 303वें, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बासित बशीर को 270वें, दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज वसीम बशीर को 271वें, बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ को 312वेंऔर दाएं हाथ के मध्यम रसिख सलाम डार को 58वें स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर शुभम सिंह पुंडीर, नासिर लोन, आबिद मुश्ताक और विवरांत शर्मा को सूची में क्रमशः 49वें, 209वें, 213वें और 221वें स्थान पर रखा गया है.
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
जम्मू और कश्मीर प्लेयर
विवरांत एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है जो लेग ब्रेक गुगली फेंक डालने में महिर हैं. आबिद बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी और गेम को फिनिश भी कर सकते हैं. नासिर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जो कवर के ऊपर आसानी से गेंद को मार सकते हैं. शुभम सिंह पुंडीर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में इन सभी को कोई खरीददार मिलता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.