दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बदलाव, अब टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग-11, जानिए क्या होगा फायदा - आईपीएल नियमों में बदलाव

31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच गुजरात टाइट्ंस और चेन्नई सूपर किंग्स के बीच होगा. लेकिन आगाज से पहले आईपीएल के नियमों में कुछ खास बदलाव किए गए हैं.

IPL
आईपीएल

By

Published : Mar 22, 2023, 8:32 PM IST

नई दिल्लीः आगामी आईपीएल में टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर सकेंगे. टॉस के दौरान कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ ग्राउंड पर जाएंगे. पिछले सीजन के लिहाज से देखें, तो यह इंडियन प्रीमियर लीग के नियमों में खास बदलाव है. इन बदलाव को जल्द ही टीमों के साथ साझा किया जाएगा. आईपीएल द्वारा जारी किए गए एक आंतरिक नोट में कहा गया कि कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव से फ्रेंचाइजियों को अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने में मदद मिलेगी. भले ही कप्तान पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करें. नोट में बताया गया कि आगामी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी लागू होगा.

उस नोट में कहा गया है कि अभी कप्तानों को टॉस से पहले टीम में बदलाव करना होता है. इस नियम को टॉस के तुरंत बाद टीम में बदलाव करने के लिए बदल दिया गया, ताकि टीमें ये देखकर कि वे पहले बल्लेबाजी कर रही हैं या गेंदबाजी, उसके अनुसार बेस्ट प्लेइंग-11 चुन सकें. यह टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में भी मदद करेगा.

इस तरह से एसए20 के बाद आईपीएल दूसरा टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बन गया है, जिसमें टीमें टॉस के बाद अपने प्लेइंग-11 की घोषणा कर सकती हैं. हाल ही में खेले गए एसए20 के उद्घाटन सीजन में टीमों ने टॉस के बाद अपने अंतिम एकादश की घोषणा करने से पहले टीम शीट में 13 नाम रखे थे. एसए20 के टूर्नामेंट डायरेक्टर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उस समय कहा था कि इस कदम को 'टॉस के प्रभाव को कम करने' के लिए डिजाइन किया गया था और एक समान खेल की परिस्थितियों की अनुमति दी गई थी.

आईपीएल ने अब इसी सोच को अपनाया है. इससे ओस के प्रभाव को बेअसर करने में मदद मिलेगी. आमतौर पर भारत के कुछ वेन्यूज पर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों को ओस से जूझना पड़ा है. वहीं टॉस अभी भी मायने रखता है. नए नियम के आने से विशेष परिस्थितियों में 'टॉस जीतो, मैच जीतो' वाला मामला नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है और फिर स्पिनरों की मददगार परिस्थितियों में अपने स्कोर का बचाव करना चाहती है. लेकिन अगर उसे पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया जाता है तो वह अपने शुरूआती एकादश में एक अतिरिक्त स्पिनर खिला सकती है और फिर रन चेज में किसी विशेषज्ञ गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को ला सकती है.

आईपीएल नियमों में आए अन्य बदलाव
तय समय में पूरे नहीं किए गए प्रत्येक ओवर के लिए पेनल्टी के तौर पर सिर्फ चार फील्डर घेरे के बाहर रहेंगे. गेंद आने से पहले विकेटकीपर के अनुचित मूवमेंट पर डेड बॉल होगा और 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे. बल्लेबाज के शॉट खेलने से पहले फील्डर के अनुचित मूवमेंट पर डेड बॉल होगा और 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIPL 2023 : पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने बनाया अपना बल्लेबाजी कोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details