नई दिल्लीः आगामी आईपीएल में टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर सकेंगे. टॉस के दौरान कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ ग्राउंड पर जाएंगे. पिछले सीजन के लिहाज से देखें, तो यह इंडियन प्रीमियर लीग के नियमों में खास बदलाव है. इन बदलाव को जल्द ही टीमों के साथ साझा किया जाएगा. आईपीएल द्वारा जारी किए गए एक आंतरिक नोट में कहा गया कि कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव से फ्रेंचाइजियों को अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने में मदद मिलेगी. भले ही कप्तान पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करें. नोट में बताया गया कि आगामी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी लागू होगा.
उस नोट में कहा गया है कि अभी कप्तानों को टॉस से पहले टीम में बदलाव करना होता है. इस नियम को टॉस के तुरंत बाद टीम में बदलाव करने के लिए बदल दिया गया, ताकि टीमें ये देखकर कि वे पहले बल्लेबाजी कर रही हैं या गेंदबाजी, उसके अनुसार बेस्ट प्लेइंग-11 चुन सकें. यह टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में भी मदद करेगा.
इस तरह से एसए20 के बाद आईपीएल दूसरा टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बन गया है, जिसमें टीमें टॉस के बाद अपने प्लेइंग-11 की घोषणा कर सकती हैं. हाल ही में खेले गए एसए20 के उद्घाटन सीजन में टीमों ने टॉस के बाद अपने अंतिम एकादश की घोषणा करने से पहले टीम शीट में 13 नाम रखे थे. एसए20 के टूर्नामेंट डायरेक्टर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उस समय कहा था कि इस कदम को 'टॉस के प्रभाव को कम करने' के लिए डिजाइन किया गया था और एक समान खेल की परिस्थितियों की अनुमति दी गई थी.