नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ शुरू होगी. इस टूर्नामेंट की पहली भिड़ंत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में होगी. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री के नाम पर बने इस नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बॉलीवुड के ग्लैमर का तड़का लगाने कई बड़े सितारे आ रहे हैं. इस लीग की शुरूआत से पहले एक भव्य कार्यक्रम इस मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स अपनी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेंगे. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारें अपनी अदाओं का जादू चलाने आ रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिरी कौनसे-कौनसे सितारे यहां महफिल सजाएंगे. आइए आपको बताते हैं.
IPL 2023 को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और इस टूर्नामेंट को लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंच भी सज गया है. इस लीग के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्य के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस और कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों सहित सभी दर्शकों को कूल करने के लिए एक बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके चलते अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है. आईपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी.