दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 On Jio Cinema : इंटरनेट पर 12 भाषाओं में लाइव देख सकेंगे आईपीएल, जानें

IPL 2023 Streaming in 12 languages : आईपीएल 2023 का रोमांचक मुकाबला अब 12 भाषाओं में घर बैठे लाइव देख सकेंगे. इसके लिए केवल 2GB डेटा ही खर्च होगा. आइए जानते हैं कहां और कब होगा IPL का लाइव प्रसारण.

Indian Premier League 2023
इंडियन प्रीमियर लीग 2023

By

Published : Feb 22, 2023, 8:53 AM IST

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जारी है. इस बार जियो सिनेमा को इंटरनेट पर IPL फ्री में दिखाने की परमीशन मिल गई है. आईपीएल की स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा ने कई तरह के नए फीचर्स शामिल किया है. इससे फैंस के लिए आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा. जियो सिनेमा पर IPL का लाइव टेलीकास्ट अब 12 भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही वीडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

बीसीसीआई द्वारा जियो सिनेमा को IPL फ्री में दिखाने की परमिशन मिलने के बाद इंटरनेट पर इस टूर्नामेंट के 74 मैच बड़ी आसानी देख सकेंगे. इससे पहले ऐसा नहीं था. प्रशंसकों को हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता था. इसके साथ ही HD क्वालिटी में मैच देकने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब जियो सिनेमा पर आसानी से फ्री में आईपीएल देख सकेंगे. इसके लिए केवल मोबाइल पर 2GB डेटा खर्च होगा, जिसके लिए लोगों को 28 रुपये देने होंगे. वहीं, IPL के लिए एयरटेल, वोडाफोन और जियो डाटा ऑपरेटर कोई स्पेशल रिचार्ज प्लान भी निकल सकते हैं.

IPL टेलीकास्ट 12 भषाओं में होगा
इंडिया में क्रिकेट मैच का प्रसारण ज्यादातर हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, पंजाबी और तमिल भाषाओं में होता था. लेकिन इस बार IPL 2023 टूर्नामेंट करीब 12 भाषाओं में देख पाएंगे, जिनमें मराठी, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, तेलुगू तमिल और कन्नड़ भाषाएं भी शामिल होंगी. जियो सिनेमा ने इसके लिए मेट्रो शहरों की करीब 3 लाख सोसाइटी, 10 हजार कॉलेज और 25 हजार रेस्टोरेंट से टाईअप किया है. इतना ही नहीं इन मेट्रो शहरों में फैन पार्क बनाएं जाएंगे, जिनमें एलईडी और बड़े टीवी स्क्रीन पर IPL का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. बतादें कि IPL के डिजिटल मीडिया राइट्स को जियो ने 20,500 करोड़ रुपयों में खरीदे हैं. स्टार नेटवर्क ने IPL के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपयों में खरीदे हैं. टेलीविजन पर आईपीएल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर होगा.

पढ़ें-TATA WPL 2023 : टाटा ग्रुप ने हासिल किया महिला प्रीमियर लीग का टाइटल राइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details