नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जारी है. इस बार जियो सिनेमा को इंटरनेट पर IPL फ्री में दिखाने की परमीशन मिल गई है. आईपीएल की स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा ने कई तरह के नए फीचर्स शामिल किया है. इससे फैंस के लिए आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा. जियो सिनेमा पर IPL का लाइव टेलीकास्ट अब 12 भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही वीडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
बीसीसीआई द्वारा जियो सिनेमा को IPL फ्री में दिखाने की परमिशन मिलने के बाद इंटरनेट पर इस टूर्नामेंट के 74 मैच बड़ी आसानी देख सकेंगे. इससे पहले ऐसा नहीं था. प्रशंसकों को हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता था. इसके साथ ही HD क्वालिटी में मैच देकने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब जियो सिनेमा पर आसानी से फ्री में आईपीएल देख सकेंगे. इसके लिए केवल मोबाइल पर 2GB डेटा खर्च होगा, जिसके लिए लोगों को 28 रुपये देने होंगे. वहीं, IPL के लिए एयरटेल, वोडाफोन और जियो डाटा ऑपरेटर कोई स्पेशल रिचार्ज प्लान भी निकल सकते हैं.